आप बेहद आसानी से अपनी ग्राम पंचायत में हुए काम का ब्यौरा जान सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही बस एक क्लिक से यह पता कर सकते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं कैसे?
ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) में होने वाले कामकाज की जानकारी आप भी जानना चाहते होंगे. अब सबसे बड़ा और जरूरी सवाल निकलकर सामने आता है कि कैसे (How To Get Panchayat Work Report)? इसका जवाब आपको यहां मिल सकता है. आप बेहद आसानी से अपनी ग्राम पंचायत में हुए काम का ब्यौरा जान सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही बस एक क्लिक से यह पता कर सकते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं कैसे?
पंचायत में काम का लेखा-जोखा पाने के दो तरीके हैं. आइए जानते हैं पहला तरीका केंद्र सरकार ने ई-ग्राम स्वराज पोर्टल (https://egramswaraj.gov.in/) और ई-ग्राम स्वराज ऐप (E-Gram Swaraj App) लॉन्च किया. इस ऐप की मदद से गांव के विकास कार्यों के बारे में आसानी से जाना जा सकता है. इसके अलावा खर्च होने वाले फंड की जानकारी भी मिल सकेगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि ग्राम पंचायतों में होने वाले कामकाज में पारदर्शिता आएगी.
इस ऐप की मदद से पंचायतों के विकास कार्यों और उसके कामकाज की पूरी जानकारी कोई भी व्यक्ति प्राप्त कर सकता है. ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप अपने फोन में इसे डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं.
कैसे प्राप्त कर सकते हैं जानकारी
सबसे पहले E-Gram Swaraj App डाउनलोड करें.
इसके बाद राज्य (State) का चुनाव करें.
इसके बाद आपको जिला पंचायत (District Panchayat) के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
फिर क्षेत्र पंचायत (Block Panchayat) को चुनें.
इसके बाद आप जिस ग्राम पंचायत ( Village panchayat) की जानकारी चाहते हैं. उस पर क्लिक करें.
आपके सामने वित्तीय वर्ष का विकल्प दिखाई देगा वहां जिस वित्तीय वर्ष की जानकारी चाहते हैं उसे चुनें.
नीचे आपके सामने तीन विकल्प दिए गए होंगे. जिसमें आप निर्वाचित प्रतिनिधि का विवरण जान सकते हैं. स्वीकृत गतिविधियां देख सकते हैं. इसके अलावा वित्तीय प्रगति भी देखी जा सकती है.
इन विकल्पों पर क्लिक करते ही आप पूरी जानकारी ले सकते हैं.
Gram Panchayat Work Report : Guide for Gram Panchayat work Report App DiskDigger can undelete and recover lost photos and images from your memory card or internal memory. No rooting necessary!* Whether you accidentally deleted a photo, or even reformatted your memory card, DiskDigger’s powerful data recovery features can find your lost pictures and let you restore them.
AppLock can lock Facebook, Whatsapp, Gallery, Messenger, Snapchat, Instagram, SMS, Contacts, Gmail, Settings, incoming calls and any app you choose. Prevent unauthorized access and guard privacy. Ensure security.
Guide for Gram Panchayat work Report Gujarat App
AppLock can hide pictures and videos. Hidden pictures and videos are vanished from Gallery and only visible in the photo and video vault. Protect private memories easily. No pin, no way.